बिहार: CPI ने बेगूसराय से कन्हैया कुमार को बनाया उम्मीदवार, महागठबंधन ने नहीं दी जगह
चर्चा है कि बीजेपी के गिरिराज सिंह इस सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. बिहार में महागठबंधन ने आज सीटों का एलान किया लेकिन इसमें सीपीआई शामिल नहीं है. लेफ्ट से सीपीआई (एमएल) को आरजेडी अपने हिस्से से एक सीट देगी.

Lok Sabha Election 2019: सीपीआई ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बेगूसराय से उम्मीदवार घोषित किया है. चर्चा है कि एनडीए की तरफ से इस सीट पर बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को महागठबंधन में सीटों का एलान किया गया जिसमें सीपीआई को जगह नहीं मिली है. आरजेडी अपने हिस्से की 20 सीट में से एक सीट सीपीआई (एमएल) को देगी. राजू यादव सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि सीट कौन सी होगी इसका एलान नहीं किया गया है. चर्चा है कि आरा सीट उसके खाते में जा सकती है.
बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी
उधर सीपीआई के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में पार्टी को शामिल नहीं करने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से सहमति कायम होने के बावजूद इस पर अमल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. रेड्डी ने शुक्रवार को महागठबंधन में आरजेडी सहित अन्य दलों के बीच सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘महागठबंधन में वामदलों को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. सीपीआई की बिहार इकाई बदली हुयी परिस्थितियों की 24 मार्च को समीक्षा कर भविष्य की रणनीति तय करेगी.’’
रेड्डी ने कहा, ‘‘पिछले साल मुझसे मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जतायी थी. लालू जेल में हैं इसलिये मुझे नहीं मालूम लालू की बात को उनके बेटे के पास किस तरह पेश किया गया.’’ उन्होंने कहा कि लालू यादव के आश्वासन के आधार पर पार्टी को उम्मीद थी कि इस सीट पर विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन का स्वरूप तय होने के बाद अब यह साफ है कि हमें बिहार में अपने बलबूते चुनाव लड़ना होगा. बेशक हम बिहार में चुनाव लड़ेंगे और इस बारे में स्पष्ट रणनीति पर जल्द फैसला किया जाएगा.’’
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















