बिहारः थीम सॉन्ग जारी करेगी आरजेडी, नाम दिया- 'करे के बा-लड़े के बा-जीते के बा'
चुनाव के समय सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए थीम सॉन्ग जारी करती है. इसी क्रम में आरजेडी भी अपना थीम सॉन्ग जारी करेगी. सॉन्ग का टाइटल है- 'करे के बा-लड़े के बा-जीते के बा'

पटनाः लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए पार्टियां अलग-अलग तरीके अपनाती है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपना थीम सॉन्ग जारी करेगी. आरजेडी ने इस थीम सॉन्ग का टाइटल दिया है 'करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा'. इस टाइटल का मतलब है करना, लड़ना और जीतना.
आरजेडी ने गाने की कुछ लाइने ट्विटर पर शेयर की है जिसमें लिखा है- ''करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा... लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है … करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा. अंधेरों से रण में , गूँजेगा कण कण में ... करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा... अन्याय के विरुद्ध रण में, भाव यही जन-जन में … करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा.''
करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा
लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है … करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा अंधेरों से रण में , गूँजेगा कण कण में ... करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा अन्याय के विरुद्ध रण में, भाव यही जन-जन में … करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा pic.twitter.com/YfWhaCFamb — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 4 April 2019
आरजेडी का यह थीम सॉन्ग ममता बनर्जी के नारे का भोजपूरी बोल माना जा रहा है. इससे पहले ममता बनर्जी करबो-लड़बो-जीतबो का नारा दे चुकी हैं. वहीं बीजेपी ने 'हां मैं भी चौकीदार हूं' गाने को अपना थीम सॉन्ग बना चुकी है.
कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक थीम सॉन्ग जारी किया है. जिसके बोल हैं- 'देश के दिल से दिल्ली तक, अब कांग्रेस'. यह गीत हिंदी के साथ बुंदेलखंडी, बघेलखंडी और निमाड़ी भाषा में भी तैयार किया गया है.
बिहार: कैंडिडेट ने चुनाव लड़ने से मना किया, जेडीयू ने बीजेपी नेता को पार्टी में लाकर टिकट दिया
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा ने RLSP की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, खुद काराकाट,उजियारपुर से लड़ेंगे चुनाव
Source: IOCL





















