Kumbh Mela 2019: मकर संक्रांति के बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती आएंगे कुंभ में
Kumbh Mela 2019: शंकराचार्य प्रयागराज में करीब पचीस दिनों तक रहकर श्रद्धालुओं को दर्शन व धार्मिक संदेश देंगे. उन्होंने मेले में तीन दिनों की परम धर्म संसद भी बुलाई हुई है.

प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में लग रहे कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के भी दर्शन भी कर सकेंगे. हालांकि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद पहले शाही स्नान में प्रयागराज में नहीं रहेंगे. वह मकर संक्रांति के शाही स्नान के बाद उन्नीस जनवरी को प्रयागराज आएंगे और मनकामेश्वर मंदिर में रुकेंगे.
शंकराचार्य प्रयागराज में करीब पचीस दिनों तक रहकर श्रद्धालुओं को दर्शन व धार्मिक संदेश देंगे. उन्होंने मेले में तीन दिनों की परम धर्म संसद भी बुलाई हुई है. कुंभ मेले में सत्ताइस जनवरी को उनकी पेशवाई भी निकाली जाएगी और वह शाही अंदाज़ में मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.
मेला छावनी में वह बसंत पंचमी के स्नान पर्व तक रहेंगे और यहीं से मौनी अमावस्या व बसंत पंचमी के स्नान पर्वों पर शाही स्नान भी करेंगे. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को मेला क्षेत्र में छावनी बनाने के लिए दी गई ज़मीन का भूमि पूजन आज उनके शिष्य व उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अगुवाई में किया गया. इस दौरान कई वैदिक ब्राह्मण व अन्य लोग भी मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























