बिहार: सीट शेयरिंग पर बोले मांझी- महागठबंधन में हमारा बड़ा योगदान, हम किसी से कम नहीं
मांझी ने कहा कि महागठबंधन में हमारा बड़ा योगदान है. हमलोग इसमें शामिल हैं और एनडीए में जाने का कोई सवाल पैदा नहीं होता.

नई दिल्ली: सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में महागठबंधन में तनातनी देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के तेवर तीखे हो चुके हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी से कम नहीं है. मांझी ने कहा कि हम लालू यादव की मदद करने तब आए जब किसी ने नहीं की. महागठबंधन में हमारा बड़ा योगदान है. हमलोग इसमें शामिल हैं और एनडीए में जाने का कोई सवाल पैदा नहीं होता.
HAM leader Jitan Ram Manjhi on seat sharing: We've said it earlier also, we‘re a part of grand alliance&will stay a part of it.We came to help Lalu ji when nobody did. We're no less than anyone; our contribution is more in grand alliance. There's no question of us joining the NDA pic.twitter.com/kEwBAN0OiW
— ANI (@ANI) February 13, 2019
कुशवाहा से कम सीटें मंजूर नहीं- मांझी
बता दें कि कल यानी मंगलवार को मांझी ने साफ तौर पर कहा था कि महागठबंधन में उन्हें उपेंद्र कुशवाहा से कम सीटें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि था कि अगर उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें और उचित सम्मान नहीं मिला तो वे अलग रास्ता अख्तियार कर लेंगे. इसके अलावा मांझी ने उन खबरों का भी खंडन किया था जिसमें हम को एक या दो सीटें मिलने की बात कही जा रही थी. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि महागठबंधन के नेता ही इस तरह की खबरें प्लॉट करवा रहे हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















