पीके ने ठुकराई जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी की मांग, कहा- 'अभी मेरे पास कोई प्लान नहीं'
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू ने अपने उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. इसी के साथ साथ बिहार चुनाव में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने दिल्ली में प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. वहीं इस पर प्रशांत का कहना है कि बिहार को लेकर अभी उनके पास कोई प्लान नहीं है.

नई दिल्लीः जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी से निष्कासित किय़ा जा चुका है. ऐसे में बिहार चुनाव से पहले आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि तीनों नेताओं ने आगामी चुनाव में प्रशांत को उनका मार्गदर्शन करने की बात कही है.
प्रशांत के करीबी के अनुसार तीनों नेताओं ने प्रशांत के साथ आगामी बिहार चुनाव को लेकर काफी चर्चा की है. जिस दौरान लालू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और साथ नहीं लड़ने के फायदे और नुकसान पर चर्चा की गई. तीनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को हराना चाहते हैं. वहीं पीके के करीबियों का कहना है कि इन तीनों को साथ लेकर किसी तरह की कोई प्लानिंग उनके पास नहीं है.
प्रशांत के करीबियों ने आशंका जताई है कि प्रशांत किशोर बिहार में किसी गठबन्धन या किसी पार्टी के लिए न तो रणनीतिकार के रूप में कोई भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही वह राजनीतिक रूप में भी किसी पार्टी के साथ नहीं रह सकते हैं. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने मीटिंग के बाद मिलने की कोई तस्वीर को भी मीडिया में शेयर करने से मना कर दिया है.
बिहारः पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर कांग्रेस ने किया तंज तो बीजेपी ने दिया ये जवाब हालांकि प्रशांत किशोर ने इन नेताओं को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में बातें और मुलाकातें होती रहेगी. प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में इन दिनों चर्चा जोरों पर है. बिहार चुनाव को लेकर कॉंग्रेस पार्टी का रुख नरम है. वहीं आरजेडी का रुख पहले कड़ा था लेकिन अब पीके को लेकर बीच के रास्ता अपनाया जा रहा है. तेजस्वी ने प्रशांत को लेकर हुए सवाल पर कहा था कि प्रशांत किशोर अपना काम कर रहे हैं और जो सवाल वो उठा रहे हैं वो पहले से ही उठाते आ रहे हैं. जेडीयू से बाहर होने के बाद उनको समस्या दिख रही है. वहीं शिवानन्द तिवारी ने भी प्रशांत किशोर के उठाए सवालों का समर्थन किया था. पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर बिहार में सियासत गर्म, सुशील मोदी और तेजस्वी यादव आमने सामनेSource: IOCL






















