कल पटना में जेडीयू की इफ्तार पार्टी, सीएम नीतीश सहित सभी सांसद करेंगे शिरकत
कल राजधानी पटना स्थित हज भवन में जेडीयू की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार सहित पार्टी के अन्य सीनियर नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही इफ्तार पार्टी का आयोजन कर चुके हैं.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू कल 2 जून को पटना के हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने जा रही है. जेडीयू के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शरीक होंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश पहले ही इफ्तार पार्टी दे चुके हैं. कल उनकी पार्टी के तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है.
जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार के हवाले से कहा गया, ''2 दो जून को शाम साढ़े छह बजे राजधानी पटना स्थित हज भवन में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की द्वारा से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह की मेजबानी में आयोजित इस दावत में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आसीपी सिंह के साथ ही सभी मंत्री, सांसद, विधायक, विधानपार्षद, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी जिलों के रोजदार शिरकर करेंगे.''
रविवार, 2 जून को शाम साढ़े छह बजे राजधानी पटना स्थित हज भवन में प्रदेश जदयू का दावत-ए-इफ्तार..! मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद..!!@BashisthaNarain @RCP_Singh pic.twitter.com/pM6nPkpVDq
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 1, 2019
अनिल कुमार ने बताया कि इस दावत को भव्य रूप देने के लिए पार्टी के लोग दिन-रात काम कर रहे हैं. सभी जिलों के अल्पसंख्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है. बता दें कि रमजान के महीने में जेडीयू की तरफ से बीते कई सालों से इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि कल बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अपने सरकारी आवास पर इफ्तार का आयोजन कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























