जया प्रदा ने रामपुर संसदीय क्षेत्र से आजम खान के निर्वाचन को चुनौती दी, अमर सिंह ने कही ये बात
पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

प्रयागराज: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जया प्रदा के वकील के रुप में राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने जयाप्रदा की ओर से निर्वाचन याचिका दाखिल कर मोहम्मद आजम खान की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
याचिका में ऑफिस ऑफ प्राफिट और करप्ट प्रैक्टिस के आधार पर मोहम्मद आजम खान के निर्वाचन के रद्द करने की मांग की गई है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान द्वारा जया प्रदा के खिलाफ की गई बदजुबानी को भी याचिका में आधार बनाया गया है.
जया प्रदा के वकील अमर सिंह के मुताबिक वे सिर्फ जया प्रदा की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं बल्कि नारी सम्मान की इस लड़ाई में वे उनका साथ दे रहे हैं. अमर सिंह ने कहा है कि ऑफिस ऑफ प्राफिट और करप्ट प्रैक्टिस के साथ नारी सम्मान की लड़ाई के लिए वे हर उस दरवाजे को खटखटायेंगे जहां उन्हें न्याय की रोशनी दिखेगी.
इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव के समय आजम खान कुलाधिपति के पद पर थे जोकि एक लाभ का पद है. इसके अलावा, चुनाव के दौरान खान ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धार्मिक अपील की जोकि एक खराब प्रथा है.
यह याचिका न्यायालय की रजिस्ट्री में प्रस्तुत की गई जिसे मुख्य न्यायाधीश के समक्ष इस पर सुनवाई के लिए पीठ नामित करने के वास्ते पेश किया जाएगा. याचिका दाखिल करते समय जया प्रदा के साथ अमर सिंह भी मौजूद थे.
याचिका दायर करने के बाद न्यायालय परिसर के बाहर अमर सिंह ने इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर करने के संबंध में कहा, "लखनऊ पीठ में मैंने इसलिए याचिका दायर की थी कि लाभ के पद का एक मामला आज भी वहां लंबित है. उन्होंने (न्यायाधीश) मुझे इलाहाबाद जाने को कहा, इसलिए मैं यहां आ गया."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















