जम्मू: कोरोना संक्रमित आतंकियों के घुसपैठ की खबरों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
ऐसा कहा जा रहा था कि कोरोना से संक्रमित आतंकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इसी को मद्देनजर सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशा अभियान चलाया.

जम्मू: पाकिस्तान द्वारा सीमा से कोरोना से संक्रमित आतंकियों की घुसपैठ की खबरों के बीच जम्मू में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार तड़के तक जारी रहा जिसमें जम्मू,साम्बा और कठुआ सेक्टर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को खंगाला गया.
सुरक्षाबलों ने जम्मू में भारत पाकिस्तान सीमा से सटे अखनूर, आरएसपुरा, अरनिया सेक्टर जबकि साम्बा सेक्टर के बसंतर में रविवार पूरा दिन सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं, सुरक्षाबलों कठुआ ज़िले के हीरानगर सेक्टर में जम्मू पठानकोट हाईवे और तरनाह नाला के पास भी यह ऑपरेशन चलाया. रविवार से चलाया जा रहा यह ऑपरेशन सोमवार तड़के तक जारी रहा. हालांकि, जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक अभी तक इस ऑपरेशन में कोई संदिग्ध शख्स या वस्तु नहीं मिली है.
जम्मू पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप के जवानों और अधिकारियों ने रविवार को अखनूर सेक्टर के बॉर्डर आउट पोस्ट गढ़खाल, मालाबेला नर्सरी और उसके साथ के जंगलों को खंगाला. जम्मू पुलिस के मुताबिक यह ऑपरेशन अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ के क्षेत्रों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए चलाया गया था. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके को खंगालने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया.
Lockdown: कोटा से जम्मू-कश्मीर पहुंचे 386 छात्र- छात्राएं, सभी को किया जाएगा क्वॉरन्टीन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के फोन में 'आरोग्य सेतु ऐप' डाउनलोड करवा रही है जम्मू पुलिसSource: IOCL























