पाक की नापाक हरकतों का देंगे मुंहतोड़ जवाब, जल्द निकालेंगे कश्मीर समस्या का हल: राजनाथ सिंह

मेरठ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर समस्या का हल जल्द निकालेगी. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सोमवार को मेरठ में मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां बताने आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही.
''कश्मीर में की जा रही है अव्यवस्था फैलाने की कोशिश''
सुभारती विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कश्मीर में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान लगातार नापाक कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जवाब दिया जाएगा.
राजनाथ ने कहा, "भ्रष्टाचार से मोदी सरकार ने कोई समझौता नहीं किया है. बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी. नोटबंदी मोदी सरकार का महत्वपूर्ण फैसला था. नोटबंदी से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है."
मोदी सरकार का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल: राजनाथ
गृहमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का तीन साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. 2014 में जनता ने ऐतिहासिक फैसला कर केंद्र में गैर कांग्रेसी बीजेपी की सरकार बनाई. उसके बाद से लगातार तीन साल का काम जनता के सामने है.
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सवरेपरि है. तीन साल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा. सरकार बेदाग काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास के लिए काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज की जांच किस एजेंसी से कराई गई और किसने क्लीनचिट दे दी या वे खुद को क्लीनचिट दे रहे हैं.
कुर्ते की जेब फाड़ने से कोई भी नहीं हो जाएगा 'एंग्री यंग मैन'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि दलितों के एक घर में खाना खाने से कोई दलितों का मसीहा नहीं हो जाता. कुर्ते की जेब फाड़ने से कोई 'एंग्री यंग मैन' नहीं हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में बेहतर काम करेगी. सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. राजनाथ ने कहा कि विदेशों में भी काले धन को जब्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं. महंगाई न बढ़े, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जल्द निकल जाएगा कश्मीर मुद्दे का हल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल जल्द निकल जाएगा और इसके लिए प्रयास जारी हैं. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों द्वारा दो भारतीय सैनिकों के सिर काटने की बर्बरता का हमने समुचित जवाब दिया है. कश्मीर मसले का जल्द हल निकल जायेगा, जिसके लिए हरसंभव प्रयास जारी है.
उन्होंने केंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को सफल बताया और 47 मिनट के भाषण में भ्रष्टाचार, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, पाकिस्तान, कश्मीर विवाद, किसान फसल योजना, उज्ज्वला योजना, आर्थिक अर्थव्यवस्था, बेनाम सम्पत्ति, महंगाई, विकास दर, शिक्षा, आदिवासियों के उत्थान, कैशलैस, डिजिटल इंडिया, आतंकवाद, इसरो और सर्जिकल स्ट्राइक आदि का जिक्र किया.
जनता के लिए कम हो गई है सरकारी दफ्तरों की परिक्रमा
राजनाथ ने कहा कि तीन साल पहले भारत की जनता ने नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जताया और पूर्ण बहुमत से संसद में पहुंचाया. जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के खाते खुलवा रहे थे तो कांग्रेसियों के माथे पर बल पड़ रहे थे. खाते खोलने का परिणाम है कि किसान, मजदूर और व्यापारी सभी की सब्सिडी उनके खाते में पहुंचती है. सरकारी कार्यालयों की परिक्रमा जनता के लिए कम हो गई है.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी हुई तो कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी बीजेपी की कब्रगाह बन जाएगी. लेकिन परिणाम उलट हुआ, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत मिला. उज्ज्वला योजना में देश की पांच करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए. सिंह ने कहा कि सरकार ने अभी तक 3.52 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया है. ढाई हजार करोड़ एलईडी बल्व विद्युत विभाग से जनता में वितरित कराए. गांवों को अब 18 घंटे और शहर को 23 घंटे अवरुद्ध बिजली आपूर्ति हो रही है.
2022 तक किसानों की आमदनी होगी दोगुनी
सिंह ने कहा कि किसानों के लिए किसान फसल बीमा योजना सुरक्षा कवच साबित हुआ है. किसान अपनी फसल कम दामों में बेचने को मजबूर था लेकिन देश की सभी मंडियों को इंटरनेट से जोड़कर किसान का बेटा अपनी फसल किसी भी मंडी में बेच सकता है. सिंह ने वादा किया कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























