एक्सप्लोरर
गोरखपुर: फेरे के समय दूल्हे का पैर लड़खड़ाया, दुल्हन बगैर बैरंग लौटी बारात
बता दें कि इस घटना के बाद बगैर दुल्हन के ही दूल्हे और उसके घरवालों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. दुल्हन के इस निर्णय की हर जगह प्रशंसा हो रही है. तो वहीं ऐसे दूल्हे को लोग कोस भी रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
गोरखपुरः गोरखपुर में रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां शराब के नशे में फेरे के समय दूल्हे का पैर लड़खड़ा गया. ये बात दुल्हन ने मां और बड़ी बहन को बताई. नतीजा बराती पक्ष को बगैर दुल्हन के बैरंग वापस लौटना पड़ा. दुल्हन के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है.
खोराबार इलाके के मानसपुरम कालोनी की रहने वाली युवती की शनिवार को शादी थी. आजाद चौक पर एक मैरेज हाल से शादी की सारी रस्में होनी थी. तारामंडल के सिद्धार्थनगर कालोनी से बारात आई. घरातियों और वधू पक्ष पक्ष ने बारातियों का खूब स्वागत किया. द्वारपूजा के बाद जयमाल के लिए दूल्हा और दुल्हन को स्टेज पर बुलाया गया. दूल्हा जब जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचा, तो अजीब सी हरकत करने लगा और उसके पैर लड़खड़ाने लगे. इसकी हरकत घरातियों के साथ दुल्हन ने भी देख ली. जैसे-तैसे जयमाल की रस्म हो गई. उसके बाद कमरे में पहुंची दुल्हन ने घरवालों से दूल्हे के नशे में होने की बात बताई. लेकिन, घरवालों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. एक घंटे बाद दूल्हा शादी के मंडप में पहुंचा. फेरे के समय उसका पैर लड़खड़ाने लगा. फेरे के बाद दुल्हन ने इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन और मां को दी. इसके बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. दुल्हन के पिता और भाई को मामले की जानकारी हुई. वे भी उसके साथ खड़े हो गए. रविवार को सुबह बगैर दुल्हन के ही दूल्हे और उसके घरवालों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. दुल्हन के इस निर्णय की हर जगह प्रशंसा हो रही है. तो वहीं ऐसे दूल्हे को लोग कोस भी रहे हैं. जिसने एक लड़की की जिंदगी बरबाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गनीमत ये रही कि विदाई के पहले ही लड़की ने ससुराल वापस जाने से इंकार कर दिया. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















