गोरखपुर: बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने जताई कश्मीर में जमीन खरीदने की इच्छा
बीजेपी के गोरखपुर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने कश्मीर में जमीन खरीदने की इच्छा जताई है और इसके लिए तैयारी भी शुरु कर दी है. उन्होंने इसे देश में नए युग की शुरुआत बताया.

गोरखपुर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के फैसले से खुश बीजेपी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के जश्न के बीच स्थानीय पार्टी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने सोमवार को कश्मीर में भूखंड खरीदने की इच्छा जाहिर की.
अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटते और जश्न मनाते हुए कहा, 'मैंने भूखंड खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कश्मीर में अपने मित्र यासिर से इस संबंध में बात की है.' अग्रवाल ने अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के फैसले को देश में नये युग की शुरूआत बताया.
उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक कश्मीर के स्थानीय लोग दोहरी गुलामी का सामना कर रहे थे. उन्हें राष्ट्रविरोधी नेताओं की गुंडागर्दी बर्दाश्त करनी पड़ती थी. युवा पत्थरबाजों के समूह में शामिल हो रहे थे.
अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कदम सैकड़ों जवानों और राष्ट्रवादी नागरिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने कश्मीर को देश के साथ एकजुट रखने के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























