यूपी : एसटीएफ ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को मार गिराया
यह मुठभेड़ सोमवार को नोएडा सेक्टर-49 में हुई पूरा इलाका उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों के सफाए के नजरिए से पुलिस और एसटीएफ के लिए यह बड़ी सफलता है.

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी में एनकाउंटर का दौर लगातार जारी है. यूपी-हरियाणा की एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाते हुए बुलंदशहर के रहने वाले कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. लेकिन इसके दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक राहगीर अजय को गोली लगी है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर ढ़ाई लाख रुपए का इनाम घोषित था.
यह मुठभेड़ सोमवार को नोएडा सेक्टर-49 में हुई पूरा इलाका उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों के सफाए के नजरिए से पुलिस और एसटीएफ के लिए यह बड़ी सफलता है. जानकारी के मुताबिक बलराज भाटी पर तीन राज्यों में इनाम घोषित था. पिछले कई दिनों से एसटीएफ कुख्यात बदमाश की तलाश में घूम रही थी. मारा गया कुख्यात अपराधी बलराज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी सुंदर भाटी गैंग का मेंबर था. भाटी बीजेपी नेता विनोद पंडित की हत्या मामले में भी वांछित था.
बलराज पर हत्या, लूट डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे. फिलहाल पुलिस बलराज के फरार साथियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश डाल रही है.चश्मदीद की मानें तो पुलिस और बदमाशों के बीच घंटे भर तक गोलियां चली जिसमें दो लोगों को गोली लगी है जिसमें एक राहगीर और एक बदमाश बताया जा रहा है.

