एक्सप्लोरर
रंजिश में चलीं कई राउंड गोलियां, एक की मौत, बीजेपी से जुड़े लोगों पर आरोप
यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन अपराधियों की हिम्मत नहीं टूट रही.

बागपत: यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन अपराधियों की हिम्मत नहीं टूट रही. पश्चिमी यूपी के बागपत में पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. बेहद नाटकीय तरीके से बाइक पर आए बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो घआयल हो गए. बड़ौत इलाके के हिलवाड़ी गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. पूर्व प्रधान रामबीर की जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर के साथ कई सालों से चुनावी रंजिश चली आ रही थी. इस विवाद में पहले भी कई बार दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था.
इस बार विवाद ने खूनी रूप ले लिया और रामबीर पक्ष पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया. घटना में अमित नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. वारदात के बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बीजेपी के लोगों पर हत्या का आरोप
हत्या का आरोप जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर, बड़ौत से विधायक केपी मलिक और बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा के गुर्गों पर लगा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
इस बार विवाद ने खूनी रूप ले लिया और रामबीर पक्ष पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया. घटना में अमित नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. वारदात के बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बीजेपी के लोगों पर हत्या का आरोप
हत्या का आरोप जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर, बड़ौत से विधायक केपी मलिक और बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा के गुर्गों पर लगा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. प्रकरण मे थाना बडौत पर मु०1150/17 धारा 147,148,149,307,452,302,120बी भादवि मे अभियोग दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 30, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























