Coronavirus: आगरा के मेयर ने कहा- कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए ताजमहल
कोरोना वायरस के डर से ताजमहल सहित विश्व स्मारकों को कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग की गई है. आगरा के मेयर नवीन जैन ने यह मांग सरकार से की है.

आगरा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ताजमहल को बंद करने की मांग भारत सरकार से की गई है. यह मांग आगरा के मेयर नवीन जैन ने की है. इनका मानना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए ताजमहल सहित दुनिया के सभी विश्व स्मारकों को बंद कर देना चाहिए. प्रेसवार्ता आयोजित कर आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि ताजमहल देखने के लिए बड़ी संख्या देशी विदेशी मेहमान आते हैं और भीड़भाड़ के चलते एक दूसरे के संपर्क में आते हैं. विदेशी पर्यटकों के आगरा आने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए उनकी भारत सरकार से मांग है कि कुछ समय के लिए सभी स्मारक बंद कर दी जाए.
मेयर का कहना था कि आगरा में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इस खतरे से बचने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को अगर लगता है कि उन्हें छुट्टी करनी चाहिए तो वे कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से कुछ समय के लिए विदेश यात्राओं को टालने के लिए भी कहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के चलते आगरा के दयाल बाग स्थित राधा स्वामी सतसंग के मंदिर को बंद कर दिया गया है. इस मंदिर में स्वामी पुरनंदीय महाराज जी की समाधि स्थापित है. यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं. इस मंदिर की नींव 1904 में रखी गयी थी. राधा स्वामी मंदिर काउंसिल ने कोरोना वायरस के कारण मंदिर को बंद करने की निर्णय लिया है. नगर पंचायत स्वामी बाग के अध्यक्ष संजय कपूर ने बताया है कि एहतियातन इस कदम को उठाया गया है. मंदिर के आसपास फागिंग कराई जा रही है.
YES BANK संकटः सरकार ने दिलाया भरोसा, वित्त मंत्री बोलीं-घबराएं नहीं किसी का पैसा नहीं डूबेगा
Source: IOCL






















