कोरोना का प्रकोप: लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में प्रसाद में श्रद्धालुओं को मिल रही है दो बूंद सेनिटाइजर
राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मन्दिर में माला और प्रसाद पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को प्रसाद में सेनिटाइजर की दो बूंदें दी जा रही हैं.

लखनऊ: कोरोना वायरस के मद्देनजर शहर के कई मंदिरों में भी सख्ती होने लगी है. राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मन्दिर में माला और प्रसाद पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को प्रसाद में सेनिटाइजर की दो बूंदें दी जा रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल राजधानी के अन्य मंदिरों का भी है.
हनुमान सेतु मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगता है लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते मन्दिर में इक्का-दुक्का भक्त ही नजर आ रहे हैं. उधर मंदिर में प्रसाद व फूल चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए मन्दिर कमेटी की ओर से मन्दिर के सभी पुजारियों व कर्मचारियों का मास्क दिए गए हैं. इसके साथ ही दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों से एक एक मीटर की दूरी बनाकर दर्शन करने का अग्रह किया जा रहा है. कोरोना के कारण शाम को होने वाला सुन्दरकाण्ड नहीं किया गया. वहीं मंदिर प्रांगण में बैठकर पाठ करने पर भी रोक लगा दी गई है.
भारत सरकार की एडवाइजरी पर अमल करते हुए शहर के कई और मंदिरों में भी कुछ ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-एफ स्थित राधा रमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने बताया कि रविवारीय सत्संग आगामी 2 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं. उधर हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी मंदिर में जगह-जगह सैनिटाइजर और हैंडवॉश के लिए बोतल रखवाई गई है. ताकि सभी भक्त भगवान के दर्शन करने से पहले हाथ धो सकें. मुख्य पुजारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि वह मंदिर की ओर से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. चौक बड़ी कालीजी मंदिर के मुख्य पुजारी शक्तिदीन अवस्थी ने बताया कि मंदिर के सेवादार मास्क लगाकर सेवा दे रहे हैं. वह भक्तों की भीड़ एकत्रित नहीं होने दे रहे हैं. वहीं, सैनिटाइजर से भक्तों के हाथ साफ करवाए जा रहे हैं.
इसी प्रकार अलीगंज के नये हनुमान मन्दिर में रोजना की तरह सुबह से लोग दर्शन करने पहुंचे. शाम को भक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ करके हनुमान महाराज से कोरोना महामारी से छुटकारा पाने की प्रार्थना की. जबकि अलीगंज के पुराने हनुमान मन्दिर, अमीनाबाद हनुमान मन्दिर, मेडिकल कालेज चौराहा स्थित छांछी कुंआ हनुमान मन्दिर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. भक्तों से साफाई के साथ दर्शन करने का अग्रह किया जा रहा है.

