मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा से विधायक दीपक सक्सेना बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
इससे पहले कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर के लिए शिवपुरी जिले के पिछोर सीट से 1993 से लगातार 6 बार के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के पी सिंह का नाम भी रेस में शामिल था.

भोपाल: छिंदवाड़ा के विधायक दीपक सक्सेना को मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें राजभवन में बुधवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद थे. समारोह का संचालन विधानसभा के प्रमुख सचिव ने किया.
दीपक सक्सेना को मुख्यमंत्री कमलनाथ का नजदीकी माना जाता है. वह छिंदवाड़ा सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. इससे पहले कांग्रेस की ओर से प्रोटेम स्पीकर के लिए शिवपुरी जिले के पिछोर सीट से 1993 से लगातार 6 बार के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के पी सिंह का नाम भी रेस में शामिल था.
कमलनाथ सरकार ने खत्म किया रिवाज, अब महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में नहीं गाया जाएगा वंदे मातरम
के पी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सिंह को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 7 जनवरी से शुरू हो रहा है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















