घूस मांगने का आरोप लगाने वाले पर मानहानि का मुक़दमा करना चाहते हैं सीएम के प्रमुख सचिव
एसपी गोयल ने मुकदमा करने के लिए राज्य सरकार से इजाज़त मांगी है. इसके लिए उन्होंने नियुक्ति विभाग को चिट्ठी भी लिखी है.चिट्ठी में गोयल ने लिखा है “अभिषेक ने जान बूझ कर छवि ख़राब करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए”. उन्होंने अपना प्रशासनिक अनुभव, ईमानदार और बेहतरीन काम का भी हवाला दिया है.

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल अब अभिषेक गुप्ता पर मानहानि का केस करने की तैयारी में हैं. गुप्ता ने उन पर 25 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था. गोयल ने मुकदमा करने के लिए राज्य सरकार से इजाज़त मांगी है. इसके लिए उन्होंने नियुक्ति विभाग को चिट्ठी भी लिखी है.चिट्ठी में गोयल ने लिखा है “अभिषेक ने जान बूझ कर छवि ख़राब करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए”. उन्होंने अपना प्रशासनिक अनुभव, ईमानदार और बेहतरीन काम का भी हवाला दिया है. एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस टॉपर रहे हैं.
बीजेपी और पीएम मोदी समाज का ध्यान भटकाने के कुशल कलाकर : आरएलडी
एसपी गोयल ने खारिज कर दी थी अभिषेक गुप्ता की फाइल लखनऊ के 22 साल के अभिषेक गुप्ता ने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. वे हरदोई में एक पेट्रोल पंप लगाना चाहते थे.जिसके लिए अभिषेक को ग्राम सभा की सरकारी ज़मीन चाहिए थी. उनके प्रस्ताव को हरदोई के एसडीएम, एडीएम, से लेकर डीएम तक ने मंज़ूरी दे दी थी. राजस्व परिषद ने भी इसके लिए इजाज़त दे दी थी.लेकिन जब आख़िर में फ़ाइल सीएम के प्रमुख सचिव के पास पहुंचा तो एसपी गोयल ने इसे ख़ारिज कर दिया. अभिषेक का दावा है कि जब वे उनसे मिलने गए, तो गोयल ने काम कराने के बदले में उन से 25 लाख रुपए घूस मांगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिए थे जांच के आदेश मीडिया में इस घूसकांड के तूल पकड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ़ सेक्रेटरी को जांच के आदेश दिए. चार घंटों में ही जांच कर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपनी रिपोर्ट दे दी. इस रिपोर्ट में गोयल को क्लीन चिट दे दी गई. अभिषेक के सभी आरोप झूठे पाए गए. बीजेपी के बड़े नेताओं के नाम पर ब्लैकमेल करने के आरोप में पार्टी ने अभिषेक पर केस कर दिया.
उत्तर प्रदेश में तपिश और थपेड़ों ने किया बेहाल, यहां होगी बारिश
एसपी गोयल यूपी के सबसे ताक़तवर आईएएस अफ़सर माने जाते हैं
लखनऊ पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. इसी दौरान अभिषेक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा “ जब मैंने गोयल सर पर घूस मांगने का आरोप लगाया था, तब मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था”.योगी सरकार में एसपी गोयल यूपी के सबसे ताक़तवर आईएएस अफ़सर माने जाते हैं. सूत्रों की मानें तो वे पीएमओ की पसंद के अधिकारी हैं. एसपी गोयल अब अभिषेक गुप्ता पर हाई कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा ठोंकना चाहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















