एक्सप्लोरर
पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हुआ CISF जवान
परीछा ताप विद्युत संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने दो मासूम बच्चों, पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
झांसी: परीछा ताप विद्युत संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने अपने दो मासूम बच्चों, पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है हालांकि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ड्यूटी के तनाव एवं परेशानी के चलते परिवार सहित आत्महत्या करने की बात लिखी है. पुलिस के अनुसार जवान मौके से फरार हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के दौसा निवासी सीआईएसएफ जवान शेर सिंह गुर्जर के सरकारी आवास में पडोसियों ने देखा कि उसकी पत्नी गीता, पुत्र कान्हा और पुत्री तनीषा के शव चारपाई पर पडे हैं लेकिन शेर सिंह गायब है. उन्होंने बताया कि इन तीनों को जहरीला पदार्थ देने के बाद धारदार हथियार से मार दिया गया था. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें ड्यूटी में तनाव के चलते परिवार सहित सुसाइड की बात लिखी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गायब जवान की तलाश की जा रही है. महोबा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम यूपी के इटावा में शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















