छत्तीसगढ़: कांग्रेसी विधायक ने गरीबों को बांटा राशन, पुलिस ने विधायक के खिलाफ दर्ज की FIR
पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है. लेकिन कांग्रेसी विधायक शैलेष पाण्डेय के आवास पर राशन के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गरीबों को राशन बांटना एक कांग्रेसी विधायक को भारी पड़ गया. कांग्रेस सरकार में ही विधायक शैलेष पाण्डेय के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. दरअसल शैलेष पाण्डेय कोरोना के चलते अपने सरकारी बंगले में जरूरतमंदो को राशन बांट रहे थे. लेकिन रविवार को उनके सिविल लाइन स्थित बंगले में भारी संख्या में भीड़ जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने इसे धारा 144 का उल्लंघन बताते हुए शैलेष पाण्डेय के खिलाफ धारा 269 और महामारी अधिनियम की धारा 188 के तहत FIR दर्ज कर दी है.
लॉक डाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय लोगों को राशन सामग्री बांट रहे थे, लेकिन रविवार को उनके सरकारी बंगले में राशन लेने जरूरतमंदों की भीड़ टूट पड़ी. हज़ार की संख्या में लोग राशन लेने सरकारी आवास पहुंच गए. पुलिस को दल बल के साथ अनाउंसमेंट कर भीड़ को हटाना पड़ा. इधर शैलेष पाण्डेय का कहना है कि वे कुछ दिनों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने राशन का पैकेट लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन आज अचानक सरकारी आवास में भीड़ इकट्ठी हुई तो वो खुद पुलिस को सूचना देकर अनाउंसमेंट कर लोगों से घर वापस जाने की अपील कर रहे थे.
जन सहयोग के खिलाफ किसी ने साजिश रची है-शैलेष पाण्डेय विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है. ये उनके विशेषाधिकार का हनन है. सीएमने कहा है, प्रदेश में कोई भूखा न रहे, इसे ध्यान में रखते हुए वे जरूरतमंदों को राशन का पैकेट घर पहुंचा रहे हैं. ये जन सहयोग के खिलाफ किसी ने साजिश रची है. आखिर इतनी भीड़ जब सड़क पर निकली तब किसी की नज़र क्यों नहीं पड़ी क्योंकि विधायक के बंगले पर पहुंचने से पहले IG ऑफिस, अजीत जोगी बंगला और महापौर का बंगला पड़ता है. विधायक ने मामले को लेकर कोर्ट जाने की बात कही है.
Coronavirus: लॉकडाउन में आसमान से भी हो रही है निगरानी, ड्रोन की सहायता से छत्तीसगढ़ पुलिस रख रही है नज़र Lockdown: इमरजेंसी में जाना है शहर से बाहर तो घबराए नहीं, दिल्ली पुलिस से मिल सकते हैं पासSource: IOCL





















