नागेश्वर राव ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक का तबादला करने के लिये SC से बिना शर्त माफी मांगी
एम नागेश्वर राव ने सोमवार को स्वीकार किया कि सीबीआई का अंतरिम प्रमुख रहते हुए जांच एजेंसी के पूर्व संयुक्त निदेशक ए के शर्मा का तबादला करके उन्होंने ‘गलती’ की.

नई दिल्ली: एम नागेश्वर राव ने सोमवार को स्वीकार किया कि सीबीआई का अंतरिम प्रमुख रहते हुए जांच एजेंसी के पूर्व संयुक्त निदेशक ए के शर्मा का तबादला करके उन्होंने ‘गलती’ की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इसके लिये माफी मांगते हुए कहा कि SC के आदेशों का उल्लंघन करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी.
राव ने सात फरवरी को उन्हें जारी अवमानना नोटिस के जवाब में एक हलफनामा दायर किया. उन्होंने कहा कि वह SC से बिना शर्त माफी मांगते हैं. उन्होंने अपने माफीनामे में कहा, ‘‘मैं गंभीरता से अपनी गलती महसूस करता हूं और बिना शर्त माफी मांगने के दौरान मैं विशेष रूप से कहता हूं कि मैंने जानबूझकर इस अदालत के आदेश का उल्लंघन नहीं किया. मैं सपने में भी इस अदालत के आदेश का उल्लंघन करने की सोच नहीं सकता.’’
कोर्ट ने उसके आदेश का उल्लंघन करते हुए शर्मा का एजेंसी के बाहर तबादला करने के लिये सात फरवरी को सीबीआई को फटकार लगाई थी और राव को 12 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा था. एके शर्मा बिहार में बालिका गृह मामले की जांच कर रहे थे.
चीफ जस्टीस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले दो आदेशों का उल्लंघन किये जाने को गंभीरता से लेते हुए शर्मा का न्यायालय की पूर्व अनुमति के बगैर 17 जनवरी को सीआरपीएफ में तबादला किये जाने पर राव के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था.
Source: IOCL























