बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पीएम मोदी से की मुलाकात, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से भी मिले
बिहार के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद फागू चौहान की यह पहली दिल्ली यात्रा है. उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामना की.

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राज्यपाल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. बिहार राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री निवास (7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली) में शिष्टाचार मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया.
इससे पहले राज्यपाल चौहान ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्प-गुच्छ समर्पित कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया. मुलाकात के दौरान राज्यपाल चौहान को केन्द्रीय गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने बिहार के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए मंगलकामना की.
Shri Phagu Chauhan, the Governor of Bihar called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/asWZMPbygn
— PMO India (@PMOIndia) August 2, 2019
बिहार में राज्यपाल का पद ग्रहण करने के बाद फागू चौहान की राजधानी दिल्ली की यह पहली यात्रा है. राज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से कहा, "बिहार में उच्च शिक्षा के विकास-प्रयासों को और अधिक तेज किया जाएगा और शैक्षणिक-सत्रों को समय पर संचालित कराना हमारी प्राथमिकता होगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















