बिहार: भोजपुर में नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, ऑर्डर पर छापते थे फेक करेंसी
गिरफ्तार किए गए लोग जाली नोटों को छापकर बाजार में फैलाने का काम करते थे. ये लोग ऑर्डर पर भी जाली नोटों की छपाई करते थे.

भोजपुर: बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भोजपुर पुलिस ने जाली नोटों को छापने वाली प्रिंटर मशीन के साथ तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भारी मात्रा में छपे हुए नकली 100, 200 और 500 रुपये के नोट भी हाथ लगे हैं. साथ ही पुलिस ने तीन हजार नकली सहित कुल 33 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
ये मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव गांव की है. गिरफ्तार होने वाले लोग जाली नोटों को छापकर बाजार में फैलाते थे. पुलिस ने बडीहा निवासी दरोगा सिंह के बेटे गुड्डू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव निवासी नागेंद्र सिंह को उसकी पत्नी रेखा देवी और दोनों बहुओं देवंती देवी और नेहा देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए ये लोग जाली नोटों को छापकर बाजार में फैलाने का काम करते थे. ये लोग ऑर्डर पर भी जाली नोटों की छपाई करते थे.
भोजपुर पुलिस को मिली सफलता के बाद आरा सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भोजपुर पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बड़े पैमाने पर जाली नोटों को छापा जाता था. पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए मौके से सास और उसकी दो बहुओं समेत कुल पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कई दिनों से ये लोग प्रिंटिंग कर के जाली नोट छापते थे.
पुलिस ने 33 हज़ार रुपये भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो प्रिंटर मशीन, तीन इंक, कागज और नोट पर लगाया जाने वाला जेल पेन भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पहले ये लोग करीब पांच से छह लाख रुपये खपा चुके थे. ये दूसरी बार इनको टेंडर मिला था जिसमें ये पुलिस की सूझबूझ के कारण विफल हो गया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















