बिहार: लू के चलते 22 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल
बिहार में लू का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कम से कम 61 लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.

नई दिल्ली: बिहार में लू की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 22 जून तक बंद रहेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में ये बात कही गई है. बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं.
औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में लू लगने के कारण ये मौतें हुई हैं. गया और पटना का शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार देर रात तक लू के कारण 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "विभिन्न अस्पतालों में दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है." गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि की, जबकि एक अन्य जिला अधिकारी ने नवादा में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. दोनों जिलों में लू प्रभावित 60 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है.
All government and government-aided schools in Bihar to remain closed till June 22 in view of prevailing heatwave conditions pic.twitter.com/tcb67vdkUa
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपया का मुआवजा देने की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लू को लेकर चेतावनी भी जारी की है और लोगों को दिन के समय बाहर जाने पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























