उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में आए अरुण कुमार, कहा- 'नीच' शब्द के इस्तेमाल के लिए मांफी मांगें सीएम नीतीश
बिहार के जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए नीतीश कुमार ने नीच शब्द का इस्तेमाल किया, इससे लोग आहत हैं. नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के कुशवाहा समाज से माफी मांगना चाहिए.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने उनके लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. इसको लेकर वे लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं और शब्द वापस लेने की मांग कर रहे हैं. अब कुशवाहा के समर्थन में आरएलएसपी छोड़ चुके सांसद अरुण कुमार उतर गए हैं.
बिहार के जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए नीतीश कुमार ने नीच शब्द का इस्तेमाल किया, इससे लोग आहत हैं. नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के कुशवाहा समाज से माफी मांगना चाहिए. यह क्षम्य नहीं है कि आप किसी को नीच कहें. उन्होंने साफ किया कि जिन चीजों के पर उपेंद्र कुशवाहा से मतभेद था वो आज भी है. लेकिन जो सवाल समाज के हैं वो उठा रहा हूं. मैं सड़क पर लड़ाई लड़ूंगा.
वहीं सुशील मोदी को लेकर अरुण कुमार ने कहा कि वे मूल रूप से राजस्थान के हैं. उन्हें बिहार की अस्मिता से कोई मतलब नहीं है. उनकी हैसियत दरबारी की है और दरबारी की तरह उनकी इज्ज़त है. सुशील मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी भी किसी नेता के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.
इसके साथ ही अरुण कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा छोटे आदमी नहीं हैं, वे मंत्री हैं. इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर विचार से उच्च हैं और उपेंद्र कुशवाहा नीचे आदमी? उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सृजन घोटाले में शामिल हैं और केंद्र सरकार उसको छुपा रही है. सृजन घोटाले का पैसा ट्रेजरी से सीधा नीतीश कुमार और सुशील मोदी के जेब में गया. इतना बड़े लूट को अंजाम देकर लोगों को उपदेश देते हैं.

