एक्सप्लोरर
भाजपा सरकार ने किसानों के साथ किया अपमानजनक व्यवहार, देश भर में आक्रोश: अखिलेश
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली से मांग कर रहा है कि उनकी मांगें पूरी हों, डीजल कौन सस्ता कर सकता है, डीजल तो दिल्ली की सरकार सस्ता करेगी. चीनी पाकिस्तान से मंगाई जा रही है, लेकिन आपकी चीनी को बाजार नहीं मिल रहा है. गन्ना किसान अभी भी परेशान है.'

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी मांगों के लिए दिल्ली की ओर कूच करने वाले किसानों का समर्थन किया. सपा प्रमुख ने कहा कि 'किसान अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में सड़कों पर हैं. अगर हम देखें तो पिछले चार सालों में करीब 50 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश सहित अनेक भाजपा शासित प्रदेशों के किसान शामिल हैं.' उन्होंने कहा,"भाजपा सरकार ने फैसला लिया कि यहां के किसानों के बकाया भुगतान के लिये पैकेज दिया जाएगा. पैकेज की घोषणा भी हुई. लेकिन अभी भी किसानों का बकाया है. नोटबंदी, जीएसटी ने जहां व्यापारियों को परेशान किया उनका व्यापार खत्म किया, वहीं सीधा सीधा असर किसानों पर भी पड़ा है.' पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा,"कर्ज माफी को लेकर यह बात कही गयी थी कि सभी किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है . गन्ने की नयी फसल तैयार हो गयी है, चीनी मिलें चल नहीं रही हैं, लेकिन अभी पुराना भुगतान नहीं हुआ है इसलिये स्वभाविक है कि किसान सड़कों पर आया है." उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली से मांग कर रहा है कि उनकी मांगें पूरी हों, डीजल कौन सस्ता कर सकता है, डीजल तो दिल्ली की सरकार सस्ता करेगी. चीनी पाकिस्तान से मंगाई जा रही है, लेकिन आपकी चीनी को बाजार नहीं मिल रहा है. गन्ना किसान अभी भी परेशान है.'
आज अहिंसा के पुजारी गांधी जी व ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्घोषक शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर किसानों पर लाठी चार्ज ‘भाजपाई हिंसा’ का विकृतम रूप है. अहंकारी भाजपा सरकार ने अन्नदाताओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार किया है, उससे पूरे देश में भाजपा के ख़िलाफ रोष व आक्रोश फैल गया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















