बीजेपी सरकार घमंड में चूर है, चुनाव आने दीजिये जनता सब बता देगी: अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं अगले 50 साल तक इन्हें कोई नहीं हटा पायेगा, चुनाव आने दीजिये जनता बता देगी. जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात करते हैं उन्हें यूपी में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को भूलना नहीं चाहिए. जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीजल-पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. अखिलेश ने कहा, '' बीजेपी सरकार घमंड में चूर है. महंगाई के खिलाफ जब आज विपक्ष ने भारत बंद बुलाया है तो आज भी बीजेपी ने कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार तो ये भी कह सकती है कि महंगाई से ही विकास होगा.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं अगले 50 साल तक इन्हें कोई नहीं हटा पायेगा, चुनाव आने दीजिये जनता बता देगी. जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात करते हैं उन्हें यूपी में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को भूलना नहीं चाहिए. जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी लागू करके देश का विकास रोक दिया. जीएसटी लागू करके व्यापार को बर्बाद कर दिया. इससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए, जो अगले 50 साल सत्ता में रहने की बात कर रहे हैं वो उत्तर प्रदेश में हुए तीन उपचुनाव के नतीजों को याद रखें. जनता चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षक भर्तियों में बड़े पैमाने पर घोटाला किया है, नौजवानों के साथ धोखा हुआ है. बीटीसी शिक्षकों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बीजेपी सरकार में नौकरियों को लेकर छल-कपट किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली हुई है. लोकसभा चुनाव तक पेपर आउट कराना, भर्तियों को रद्द करना ही बीजेपी की रणनीति है. बीजेपी का यह कार्य छात्र-नौजवान विरोधी है. वह छात्रों, नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
लोकतंत्र का अपहरण कर कॉरपोरेट व्यवस्था चाहती है बीजेपी अखिलेश ने बीजेपी पर समाज को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी देश में लोकतंत्र का अपहरण कर कॉरपोरेट व्यवस्था लागू करना चाहती है. वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी संकीर्णता को बढ़ावा देकर समाज को बांटने की राजनीति कर रही है. बीजेपी की जनविरोधी और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली नीतियों को रोकने के लिए नौजवानों को बड़ी भूमिका निभानी होगी.
देश चाहता है कि नया प्रधानमंत्री बने अखिलेश ने कहा था कि देश की जनता बदलाव चाहती है. ना सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश की जनता महंगाई का सामना कर रही है. नौजवानों ने बेरोजगारी देख ली है, किसानों को धोखा मिला है, व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी से परेशान हैं. देश चाहता है कि नया प्रधानमंत्री बने, इसलिये नौजवानों की लड़ाई देश को नया प्रधानमंत्री देने की होगी, ताकि हमारा देश खुशहाल हो सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























