राहुल के बाद अब तेजस्वी ने आरएसएस पर किया तंज, बोले- ये एनजीओ रजिस्टर्ड भी नहीं है
आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार हुए सभी 5 लोग अगली सुनवाई तक हाउस अरेस्ट रहेंगे. अगली सुनवाई गुरूवार को हो सकती है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान वामपंथी विचारधारा के समर्थक माने जाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि भारत में सिर्फ़ एक एनजीओ के लिए जगह है और इसका नाम आरएसएस है. बाकी सभी एनजीओ बंद कर दो. सभी ऐक्टिविस्टों को जेल में भेज दो और जो लोग शिक़ायत करें उन्हें गोली मार दो. न्यू इंडिया में आपका स्वागत है.
अब राहुल गांधी के इस ट्वीट के सहारे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आरएसएस पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि विडंबना ये है कि ये एनजीओ रजिस्टर्ड भी नहीं है.
वहीं पांच लोगों की गिरफ्तारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार हुए सभी 5 लोग अगली सुनवाई तक हाउस अरेस्ट रहेंगे. अगली सुनवाई गुरूवार को हो सकती है.
कौन कौन कहां से गिरफ्तार?
सामाजिक कार्यकर्ता वरवरा राव हैदराबाद से, मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार गौतम नवलखा दिल्ली से, सुधा भारद्वाज फरीदाबाद से, स्टेन स्वामी रांची से, अरुण फरेरा ठाणे से, वरनॉन गोंजाल्विस मुंबई से और आनंद तेलतुंबडे गोवा से गिरफ्तार किए गए.
किस आधार पर पुलिस ने की गिरफ्तारी?
दरअसल पुलिस का दावा है कि भीमा कोरेगांव हिंसा के एक दिन पहले 31 दिसंबर 2017 को पुणे में एल्गार परिषद का कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में जो भाषण दिए गए उनके कारण ही हिंसा भड़की थी. इसीलिए उन तमाम लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर उस कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज, किताबें और कुछ साहित्य बरामद किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























