एक्सप्लोरर
UP: तीन महीने बाद अमरोहा से श्रमिक स्पेशन ट्रेन से बिहार रवाना किए गए 1584 प्रवासी मजदूर
अमरोहा से तीन महीने बाद श्रमिक स्पेशन ट्रेन से 1584 प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए रवाना किया गया. ये सभी अमरोहा में भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे. रवानगी से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया. शुक्रवार को ये प्रवासी अमरोहा रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार प्रदेश के जिला मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किए गए.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर तीन महीनों बाद अपने घर भेजे गए. ये सभी अमरोहा में भट्टों पर मजदूरी का काम करते थे. 1584 मजदूरों को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा बिहार भेजा.

सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रिंग कराकर उनको राशन दिया गया और फिर जिले से ट्रेन में बैठकर भेजा गया. श्रमिक अपने घर जाने से बहुत ही खुश दिखाई दिए. इस दौरान अमरोहा के सदर सीओ, सदर एसडीएम भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















