मेरठ: तीन लड़कों ने 10वीं की छात्रा को बुरी तरह मारा, कपड़े भी फाड़े
परिवार का आरोप है कि छेड़खानी करने वाले तीनों आरोपी उन्हीं के गांव के ही है. जिनका लड़की के परिवार से आपसी विवाद चल रहा है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा से बदसलूकी का मामला सामने आया है. छात्रा रोज की तरह स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर निकली थी लेकिन तीन बदमाशों ने इसकी गाड़ी रोक छेड़खानी की कोशिश की. जब छात्रा नहीं रुकी तो उसके ऊपर तमंचा तान दिया गया. बदमाशों ने छात्रा के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की.
फिलहाल पीड़ित लड़की अस्पताल में भर्ती है, परिवार का आरोप है कि छेड़खानी करने वाले तीनों आरोपी उन्हीं के गांव के ही है. जिनका लड़की के परिवार से आपसी विवाद चल रहा है. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं.
न पुलिस न आर्मी, सैन्य इलाके की सुरक्षा में सुराख मेरठ कैंट इलाके के एक नामी स्कूल में दसवीं की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन शोहदों ने उस वक़्त छेड़छाड़ शुरू की जब वह छुट्टी के बाद स्कूटी से घर जा रही थी. शोहदों ने पहले फब्तियां कसी और फिर उसकी स्कूटी को ओवरटेक करके रोकने की कोशिश शुरू कर दी. छात्रा ने हालात देखते हुए स्कूटी की स्पीड बढ़ाई तो मनचलों ने भी बाइक का एक्सीलेटर बढ़ा कर छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब चलती स्कूटी पर शोहदों ने छात्रा का हाथ पकड़ने की कोशिश की. हिम्मत दिखाकर छात्रा ने शोहदों को झटक दिया और स्कूटी चलाती रही. बार-बार कोशिश नाकाम होने पर मनचलों ने बाइक आगे निकालकर छात्रा को धक्का मारा और भाग गए. तेज गति से चल रही स्कूटी बेकाबू होकर गिर पड़ी जिससे छात्रा को सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई. घायल होने पर छात्रा बेहोश हो गई और उसके कपड़े भी फट गए. छात्रा ने अस्पताल में पुलिस को बताए आरोपियों के नाम राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को मदद के लिए फ़ोन किया. मगर पुलिस के मौके पर पहुचने से पहले ही एम्बुलेंस घायल छात्रा को जिला अस्पताल लेकर निकल गई. जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा के परिजन भी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंच गए थे. अस्पताल पहुंची पुलिस ने छात्रा से बात की और परिजनों से घटना की तहरीर ले ली. छात्रा ने पुलिस को शोहदों के नाम भी बताए. पुलिस ने कंकरखेड़ा इलाके के फाजलपुर गांव निवासी गौरव, विशाल और बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी विनय कुमार आजाद ने बताया कि गांव के कुछ लोग थाने पहुंचे थे जिन्होंने छेड़छाड़ की घटना के पीछे महीने भर पुरानी रंजिश पीड़िता के पिता से होना बताया है. पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कहां है एन्टी रोमियो स्क्वायड? मेरठ जिले में कुछेक महीनों से महिला अपराध, खासतौर पर स्कूली छात्राओं के साथ अपराध तेजी से बढ़े है और पुलिस इन अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम है. सरकार के आदेश पर छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने को लेकर गठित की गई एंटी रोमियो स्क्वायड स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के वक़्त ड्यूटी से नदारद है और छात्राओ के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में बेटियों की हिफाजत का सरकारी दावा झूठा साबित हो रहा है. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















