महाराष्ट्र: नासिक में सात महीने बाद खुले स्कूल, 62 टीचर्स मिले कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय के बाद क्लास 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोले गए.

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय के बाद क्लास 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए. हालांकि ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले ही 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक ग्रामीण और शहर क्षेत्र में 1,324 स्कूलों में से लगभग 846 स्कूलों में क्लास नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिये कक्षाएं शुरू की गईं.
कई शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,21,579 छात्र स्कूल आए. स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रिंसिपल और टीचर्स के साथ-साथ 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रिंसिपल और टीचर्स के अलावा 10 गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है.
राज्य सरकार ने लोगों से की अपील
सरकार ने लोगों से घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है. इसके अलावा, उन्होंने लोगों से जरूरी पड़ने पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर आने की सलाह दी है. सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात कदम उठाए जा रहे है और राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं. इसमें कहा गया कि जिन गतिविधियों को समय-समय पर परमिशन दी गई है वे जारी रहेंगी.
घरों में रहने की सलाह
इसके अलावा सरकार ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करें और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. गाइडलाइन्स के मुताबिक, कोरोना से बचने के लिए कम से कम घर से बाहर निकलने की लोगों को अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब
Source: IOCL





















