रेलवे ने शुरू की 'ज्यातिर्लिंगम स्पेशल ट्रेन' कम पैसों में कर पाएंगे ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, इतना होगा किराया
Jyotirlinga Special Train: स्वदेश दर्शन के लिए यह टूर पैकेज दो तरह के होंगे. इस ट्रेन में रेलवे ने स्लीपर क्लास के लिए प्रति यात्री 22010 और एसी थ्री के लिए 33020 रुपये का किराया निर्धारित किया है.

Jyotirlinga Special Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी स्वदेश दर्शन योजना के तहत ज्योतिर्लिंगम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन 6 नवम्बर को कोलकाता से रवाना होगी, ट्रेन की पहली रवानगी में 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ज्योतिर्लिंगम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 11 दिन और 12 रात का टूर होगा.
इन मंदिरों के दर्शन होंगे
ज्योतिर्लिंगम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में स्लीपर और एसी के लिए दो अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं. यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी और साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी.
6 नवम्बर को कोलकाता से यात्रा शुरू
वहीं, मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद और पर्यटन सहायक ज्ञान चन्द्र प्रकाश ने बताया कि यह टूर 12 दिनों का होगा जिसमें यात्रियों को ज्यातिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे. यह ट्रेन 6 नवम्बर को कोलकाता से यात्रा शुरू करेगी. जबकि ट्रेन 17 नवम्बर को वापस कोलकाता पहुंच जाएगी. कुल 1000 यात्रियों में अब तक 600 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. किऊल में आईआरसीटीसी के यूनिट इंचार्ज हरेंद्र राय टिकटों की बुकिंग में यात्रियों की मदद करेंगे.
स्लीपर में 22010, एसी थ्री में 33020 रुपए किराया
स्वदेश दर्शन के लिए यह टूर पैकेज दो तरह के होंगे. इस ट्रेन में रेलवे ने स्लीपर क्लास के लिए प्रति यात्री 22010 और एसी थ्री के लिए 33020 रुपए का किराया निर्धारित किया है. टूर पैकेज होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी खाने में नाश्ता के साथ दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की गई है. यात्रियों को उनकी इच्छानुसार एसी और नॉन एसी बसों में घुमने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. ट्रेन के प्रत्येक कोच में सिक्युरिटी और गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आप भी ज्योतिर्लिंगम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में टिकट बुक करवाकर मशहूर मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























