मुकेश अंबानी ने कहा- मेरे पिताजी ने 1000 रुपये से की थी बिजनेस की शुरुआत
मुकेश अंबानी ने बताया है कि उनके पिताजी ने मात्र 1000 रुपये से बिजनेस की शुरुआत की थी.

महाराष्ट्र: मुंबई में चल रहे Decode CEO 2020 समिट में मुकेश अंबानी और माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सत्य नाडेला के बीच खूब बातचीत हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप दशक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित होगी.
अंबानी ने कहा है कि आने वाला वक्त भारत का है और अगले एक दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा. उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ इसपर बहस की गुंजाइश है कि यह पांच साल में होगा या दस साल में, लेकिन यह होगा जरूर.उन्होंने अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में बात करते हुए आगे सत्य नडेला से कहा,'' अगली पीढ़ी काफी अलग भारत देखेगी, यह उस भारत से भिन्न होगा जिसमें आप और हम पले बढ़े हैं. रिलायंस की स्थापना मेरे पिता पांच दशक पूर्व एक स्टार्टअप के रूप में एक कुर्सी-मेज और 1,000 रुपये की पूंजी के साथ की थी. पहले यह सूक्ष्म उपक्रम बना फिर लघु उद्योग और उसके बाद एक बड़ा उपक्रम.''
उन्होंने आगे कहा,'' हमारा देश भारत सभी छोटे कारोबारी और उद्यमियों के पास धीरूभाई अंबानी या बिल गेट्स बनने का अवसर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















