भगवान शिव को प्रिय हैं ये 3 राशियां, इन राशि वालों पर बरसती है भोलेनाथ की विशेष कृपा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव तीन राशियों पर विशेष कृपा रखते हैं. भगवान शिव की कृपा दृष्टि से इन राशि वालों के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

भगवान शिव की शरण में जो भक्त जाता है उसकी रक्षा वह स्वयं करते हैं. भोलेनाथ सावन में अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं. कहते हैं सावन के महीने में शिव से जो मांगो वह मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव तीन राशियों पर विशेष कृपा रखते हैं. जानते हैं कि कि वे तीन राशियां कौन सी हैं.
मेष मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. भगवान शिव को मेष राशि बहुत ही प्रिय है. उनकी शुभ द्दष्टि हमेशा इस पर रहती है. मेष राशि वालों को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए.
मकर मकर राशि भी भगवान शिव की प्रिय राशि मानी जाती है. मकर राशी के स्वामी शनि देव हैं. मकर राशि पर शनि और शिव दोनों की कृपा होती है. मकर राशि वालों के लिए शिव पूजा बहुत ही लाभकारी मानी गई है. मकर राशि वालों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के अलावा बेलपत्र भी अर्पित करना चाहिए और पूजा करते वक्त महामत्युंजय का जाप करना चाहिए. सावन में मकर राशि वालों को शिव की पूजा जरूर करनी चाहिए.
कुंभ मकर के अलावा शनि देव कुंभ के भी स्वामी हैं. कुंभ राशि पर भी शिव की कृपा बनी रहती है. सावन के महीने में कुंभ राशि के जातकों को शिव जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. कुंभ राशि के जातकों के लिए सावन के महीने में ऊं नम: शिवाय का जाप विशेष लाभकारी होता है. कुंभ राशि वाले अगर सावन के महीने में दान करें तो अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें:
कंगना के बयान पर तापसी पन्नू का तंज़, कहा- इज्जत कमाई जाती है, आदेश करने से नहीं मिलती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















