मरीज के पेट से डॉक्टरों ने निकाले 187 सिक्के, परिवार के लोग बोले-कर रहा था आत्महत्या का प्रयास
कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक मरीज ने आत्महत्या के इरादे से सिक्के निगल लिये. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मरीज के पेट से कुल 187 सिक्के निगल लिये हैं.

Karnataka: कर्नाटक के बागलकोट में एक बहुत ही अजीबो गरीब मामले सामने आया.एक मरीज ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के इरादे से 187 सिक्के निगल लिये. जिले के एचएसके हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने बड़ी मेहनत के बाद इन सिक्कों को मरीज के पेट से बाहर निकाला.
डॉक्टरों की टीम को बताया गया कि एक मरीज ने अपने पेट में सिक्के निगल लिए हैं. जब उन्होंने उसकी जांच की तो पता चला कि बुजुर्ग ने अपने पेट में कुछ सिक्के निगल लिये हैं. और उसके ठीक बाद से ही बुजुर्ग की तबियत खराब है.
डॉक्टरों ने कैसे किया ऑपरेशन?
डॉक्टरों ने इंडोस्कोपी कर यह पता लगाया कि बुजुर्ग ने सिक्के पेट में निगले हुए हैं. बस उसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया और एक-एक करके उनके पेट से कुल 187 सिक्के निकाले गये. सिक्कों में 5 रुपये के 56 सिक्के, 2 रुपये के 51 सिक्के और 1 रुपये के 80 सिक्के कुल मिलाकर 187 सिक्के निकाले गये.
किन डॉक्टरों ने किया ऑपेरशन?
इस रेयर ऑपरेशन को डॉ. ईश्वर कालाबुरागी, डॉ. प्रकाश कट्टीमनी, डॉ. अर्चना, डॉ. रूपा हुलाकुंडे ने प्रोफेशनली अंजाम दिया. हालांकि बुजुर्ग ने क्यों सिक्के निगल लिए थे इसके बारे में डॉक्टर सही सही जवाब नहीं दे सके तो वहीं परिवार वालों ने बताया कि बुजुर्ग ने सिक्कों को निगल कर आत्महत्या करने के प्रयास करते हुए इन सिक्कों को निगल लिया था.
Source: IOCL























