एक्सप्लोरर
शीतकालीन सत्र: मनमोहन और 2G मामले पर आज भी संसद में हंगामे के आसार
कांग्रेस आज संसद में मनमोहन पर टिप्पणी और 2जी मामले पर कोर्ट के फैसले पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. लोकसभा में आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हंगामा कर सकती है. साथ ही साथ 2जी मामले पर कोर्ट के फैसले पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. हालांकि लंच के बाद लोकसभा की कार्यवाही चलने की उम्मीद है. विधायी कार्यों में जीएसटी से जुड़े अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए बिल पर चर्चा होगी और पारित किये जाने की संभावना है. राज्यसभा में भी हो सकता है हंगामा राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान गृहमंत्रालय के जुड़े सवालों का जवाब गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे. वहीं मनमोहन सिंह को लेकर चल रहा गतिरोध राज्यसभा में भी जारी है. राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार है. पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर बयान दे सकती है सरकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर कल एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने एलओसी पार करके रावलकोट में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के छह सैनिक मारे गए हैं. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. अब सरकार आज भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर संसद में बयान दे सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























