TDP को वोट नहीं देने वालों को शर्म आनी चाहिए: चंद्रबाबू नायडू

विशाखापत्तनम: तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि उनकी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और ‘‘जो भी टीडीपी को वोट नहीं देते उन्हें शर्म आनी चाहिए.’’
कई ‘गरीब हितैषी’ कार्यक्रमों का जिक्र
टीडीपी के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘महानाडू’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नायडू ने अपनी सरकार की ओर से शुरू किए गए कई ‘‘गरीब हितैषी’’ कार्यक्रमों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, ‘‘जन्म से मरण तक....सरकार जिस भी तरह से उनकी (लोगों की) मदद कर सकती थी, कर रही है. राज्य के आंतरिक बंटवारे से पैदा हुई दिक्कतों के बावजूद हमने पिछले तीन साल में कई कल्याणकारी और विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं. हमारा मकसद लोगों के लिए कम से कम 80 फीसदी खुशी सुनिश्चित करना है.’’
लोक कल्याणकारी, विकास और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कल्याण और विकास की लोगों की मांग को पूरा करने के लिए काफी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘लोक कल्याणकारी, विकास और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन चाहते हैं. हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. लिहाजा, यह सुनिश्चित करना पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि (2019 के चुनाव में) 80 फीसदी लोग टीडीपी को वोट दें. टीडीपी को वोट नहीं देने वालों को शर्म आनी चाहिए.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























