Abdul Rauf Azhar: कौन है ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर? जानें कैसे हुआ था कांधार हाईजैक
Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया. अजहर कई आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार था.

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में एक बड़ा आतंकी ढेर हो गया. कांधार हाईजैक का जिम्मेदार आतंकी रऊफ अजहर मारा गया. आतंकी रऊफ कई आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार था. पाकिस्तान का उसका गढ़ था. वहीं यहीं से आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया करता था, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी कहानी खत्म कर दी है. इंडियन आर्मी ने मंगलवार और बुधवार की रात को 9 आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया था.
आतंकी रऊफ अजहर जैश ए मोहम्मद का डिप्टी कमांडर और ऑपरेशनल हेड रहा है. मसूद अजहर उशका भाई है, जो कि भारत के खिलाफ कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. रऊफ 1999 में हुए IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड था. इसे कांधार हाईजैक के नाम से भी जाना जाता है. रऊफ अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हमले का भी गुनहगार माना जाता है.
कब और कैसे हुआ था कांधार हाईजैक
इंडियन एयरलाइंस का एयरबस300 विमान जिसका फ्लाइट नंबर IC-814 वह नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए निकला. 24 दिसंबर 1999 को आतंकियों ने विमान हाईजैक कर लिया. आतंकियों ने पायलट कैप्टन को विमान लाहौर ले जाने के लिए कहा. वहां लैंडिंग की इजाजत नहीं हुई तो फिर अमृतसर में विमान लैंड हुआ, लेकिन फिर विमान वहां से उड़कर दुबई ले जाया गया. दुबई में 27 यात्रियों को रिहा किया गया. इसके बाद विमान कांधार पहुंचा.
कांधार हाईजैक के बदले छोड़े गए थे तीन आतंकी
आतंकियों ने यात्रियों को छोड़ने के लिए जैश के बड़े आतंकी मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख की रिहाई की मांग की. अंत में सरकार को इन तीनों आतंकियों को छोड़ना पड़ा. भारत सरकार ने तालिबान की मध्यस्थता में आतंकियों से बातचीत की थी. रिहा किया गया आतंकी मसूद अजहर भारत के लिए घातक साबित हुआ. उसने जैश-ए-मोहम्मद को और मजबूत किया. अजहर ने बाद में 2001 के भारतीय संसद हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे बड़े हमलों की योजना बनाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















