दुर्गापुर गैंगरेप: पीड़िता का कोर्ट में आरोपियों से हुआ आमना-सामना, शिनाख्त परेड में हुई शामिल
दुर्गापुर में MBBS छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में शुक्रवार को आरोपियों का मजिस्ट्रेट की कोर्ट में छात्रा से आमना-सामना कराया गया और छह लोगों में से पांच को पहचान के लिए पेश किया गया.

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार एक महिला जूनियर डॉक्टर शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को शिनाख्त परेड में शामिल हुई, जहां आरोपियों का मजिस्ट्रेट की कोर्ट में उससे आमना-सामना कराया गया. गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से पांच को निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के सामने लाया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के साथ उसकी मां भी थी और बाद में उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपनी गवाही दर्ज कराई. गिरफ्तार किया गया छठा व्यक्ति छात्रा का एक सहपाठी है, जिसके साथ वह 10 अक्टूबर को घटना के समय रात के खाने पर गई थी, को शिनाख्त के लिए नहीं लाया गया.
वीडियोग्राफी के साथ हुई जांच की प्रक्रिया
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीब सरकार और मामले के जांच अधिकारी दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक चली इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ‘कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई.’
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर की रहने वाली 23 वर्षीय महिला से 10 अक्टूबर को बलात्कार किया गया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग और ओडिशा महिला आयोग के सदस्यों, नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों के फोरम और राजनीतिक दलों ने क्षेत्र का दौरा किया.
घटना को लेकर पीड़िता ने दिया था बयान
पीड़िता ने घटना को लेकर डॉक्टर के सामने बयान दिया. उसने कहा, 'मैंने देखा कि कुछ लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे. हम जंगल की तरफ भागे, लेकिन तीन लोग हमारे पीछे दौड़े, मुझे पकड़कर जंगल में ले गए.'
पीड़िता ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझे पीछे से पकड़ लिया, मेरा फोन छीन लिया और कहा कि दोस्त को कॉल करूं. जब वह नहीं आया तो उन्होंने मुझे जबरदस्ती जमीन पर गिरा दिया. जब मैंने चिल्लाया तो कहा कि अगर शोर किया तो और लोग आएंगे और वही करेंगे.'
ये भी पढ़ें:- 'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ अभियान नहीं, साहस और संयम का प्रतीक है', लोंगेवाला में बोले राजनाथ सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























