एक्सप्लोरर

Weather Update: बिहार, यूपी में बिजली गिरने से 31 लोगों की मौत, जानिए- अपने शहर के मौसम का हाल

भारत में कहीं बाढ़ है तो कहीं उमस भरी गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. बिहार और यूपी में बिजली गिरने की घटनाओं में 31 लोगों की जान चली गई.

नई दिल्ली: बिहार और उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि असम में बाढ़ के कारण एक और व्यक्ति की जान चली गई. इस बीच मुंबई में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है. वहीं दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

बिहार में बिजली ने 26 लोगों की जान

बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर में 7, पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, कटिहार में 3, शिवहर और मधेपुरा में 2-2, पूर्णिया और पश्चिम चम्पारण जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई. 26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपील की कि प्रदेशवासी खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहकर खुद की सुरक्षा करें. इससे पहले बिहार में 30 जून को पांच जिलों में बिजली गिरने की घटना में 11 लोग और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गई थी.

यूपी के बलिया में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी बिजली गिरने की घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए. जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू का शिवपुर गांव में गुरुवार को बिजली की चपेट में आकर एक सेवानिवृत्त सैनिक समेत दो लोगों की मौत हो गई. दोकटी थाना प्रभारी अमित सिंह ने सेवानिवृत्त सैनिक बाबूलाल सिंह और निर्मल वर्मा की मौत की पुष्टि की. इससे पहले बुधवार को सिकंदरपुर और भीमपुरा क्षेत्रों में खराब मौसम के बीच बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य लोग झुलस गए थे.

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव में बुधवार शाम बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें सिकंदरपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां सविता और शीला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बुधवार को भी भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर मड़ई गांव में किसान रामसरीखा राजभर की बिजली गिरने से खेत में ही मौत हो गई थी. इसके अलावा खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में बुधवार को धान की रोपाई कर रहीं तीन लड़कियों समेत चार लोग खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. सभी को मनियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असम में बाढ़ के कारण 16 लाख लोग प्रभावित

असम का भी बाढ़ के कारण बुरा हाल है. यहां 33 में से 22 जिले गुरुवार को बाढ़ की चपेट में आ गए. बाढ़ के पानी के कारण 16 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद बाढ़ और इससे संबंधित घटनाओं में अब तक 34 लोग जान गंवा चुके हैं. प्राधिकरण के ताजा बुलेटिन के अनुसार, बाढ़ के कारण गोवालपारा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, चिरांग, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोवालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहट, शिवसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया और पश्चिमी कर्बी आंगलोंग जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

प्राधिकरण के मुताबिक, बाढ़ की सबसे अधिक मार बारपेटा पर पड़ी है जहां करीब 8 लाख 60 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. दक्षिण सालमारा में 1.95 लाख, गोवालपारा में 94 हजार से ज्यादा और मोरीगांव में 62 हजार से अधिक लोग बाढ़ प्रभावित हैं. बुलेटिन के अनुसार, जिला प्रशासन और आम लोगों ने पिछले 24 घंटे में चार जिलों से 2 हजार 852 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने गुरुवार को जानकारी दी कि राज्य सरकार असम में बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने ट्वीट किया, "राज्य भर में बचाव, राहत और समय पर निवारण उपाय शुरू किए गए हैं. संकट के समय में सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. पूरे परिदृश्य में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं." बाढ़ पर ताजा अपडेट के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं.

मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और आसपास के तटवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है प्रशासन बेहद खराब मौसम के कारण पैदा हुई परिस्थितियों से निपटने की तैयारी कर ले. मौसम विभाग मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भटे ने बताया कि रत्नागिरी जिले में आज अत्यधिक भारी वर्षा होने और शनिवार को रायगढ़ में बारिश होने का अनुमान है. गौरतलब है कि रत्नागिरी जिले में पिछले महीने आए चक्रवातीय तूफान निसर्ग से भी काफी नुकसान हुआ था. उन्होंने बताया कि मुंबई के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर के बीच हुई वर्षा को भारी और 115.5 मिलीमीटर से 204.5 मिलीमीटर के बीच हुई बारिश को अत्यधिक भारी वर्षा माना जाता है.

मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यधिक बारिश का अलर्ट. मौसम विभाग ने मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को कई जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया है. सभी लोगों को घर के भीतर रहने, बिना किसी कारण बाहर नहीं निकलने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है.’’

मध्य प्रदेश में दो यात्री उड़ानों को उतरने नहीं दिया गया

मध्य प्रदेश में तेज बारिश के चलते दो यात्री उड़ानों को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गयी और उन्हें दूसरे शहरों को रवाना कर दिया गया. हवाईअड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि स्टार एयर की राजस्थान के किशनगढ़ से इंदौर आ रही उड़ान को तेज बारिश के कारण अहमदाबाद भेज दिया गया. जबकि इंडिगो एयरलाइन की दिल्ली से इंदौर आ रही उड़ान को खराब मौसम के कारण भोपाल भेज दिया गया. सान्याल ने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार पर दोनों उड़ानों को उनके मूल गंतव्य इंदौर लाया जाएगा.

हरियाणा और पंजाब में मौसम रहा उमस भरा

हरियाणा और पंजाब में गुरुवार को भी मौसम गर्म और उमस भरा रहा. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों ही राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगड़ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं नारनौल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करनाल में तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब के अमृतसर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं लुधियाना और पटियाला में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब में पिछले तीन-चार दिन में बारिश नहीं होने से मौसम उमस भरा हो गया है. दोनों ही राज्यों में एक सप्ताह पहले दक्षिण-पश्चिमी मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन में हरियाणा और पंजाब के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

दिल्लीवासियों को बारिश का बेसब्री से इंतजार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी के चलते दिल्लीवासियों को अभी भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन तक इसी तरह से शुष्क मौसम और सप्ताहांत पर बारिश की संभावना जताई है. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. महानगर में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 55 से 80 प्रतिशत के बीच रहा. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए एक सामान्य मानसून का अनुमान लगाया है, लेकिन 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के पहुंचने के बाद से बारिश नदारद रही है.

यूपी: कानपुर मामले में क्विक एक्शन, विकास दुबे के तीन साथी एनकाउंटर में ढेर

कोरोना की वैक्सीन की क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने 12 संस्थानों का चयन किया

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget