भारी बारिश से रुकी अमरनाथ यात्रा, कल श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
शिवलिंग के दर्शन के लिए 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा.

जम्मू: जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते एक बार फिर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. कल यात्रियों के लिए पवित्र गुफा के कपाट खोल दिए गए हैं. श्रद्धालु बड़ी तादाद में बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं. कल जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने पारंपरिक तरीके से गुफा का ताला खोला और सबसे पहले आरती की. उसके बाद से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. बताया जा रहा है कि कल 1,007 श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए.
कल खराब मौसम के बाद बालटाल में यात्रा रोक दी गई थी. इसलिए पहले दिन केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह से भारी बारिश होने के चलते यात्रा शुरू होने में कई घंटे की देरी हुई. यात्रा के दोनों मार्गों, बालटाल से 1,316 श्रद्धालुओं ने और पहलगाम से केवल 60 श्रद्धालुओं ने दोपहर में यात्रा शुरू की.
कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से करीब 3,000 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कल शाम कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंच गया था. अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद आज तड़के 3,434 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर रवाना हुआ था.
शिवलिंग के दर्शन के लिए 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा. ‘रक्षाबंधन’ का त्योहार भी इसी दिन पड़ रहा है.
अमरनाथ जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सरकार पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल कर रही है, जबकि सीआरपीएफ ने कैमरे और जीवनरक्षक उपकरणों से लैस मोटरसाइकिल दस्ते उतारे हैं. पिछले साल अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद इस साल की यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें-
दो-तीन दिन में पूरे देश में पहुंचेगा मानसून, कई राज्यों में हो रही है झमाझम बारिश
अमेरिका: अखबार के दफ्तर में घुसा बंदूकधारी, अंधाधुंध फायरिंग कर ली 5 लोगों की जान
भारत दौरे पर निक्की हेलीः पाकिस्तान को आतंकियों की शरणस्थली बनने पर दी कड़ी चेतावनी
शुजात बुखारी हत्या: J&K पुलिस का खुलासा, पाकिस्तान ने रची साजिश, लश्कर ने दिया अंजाम
Source: IOCL























