Ram Mandir: इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष के बयान पर भड़का VHP, सरकार से की NSA लगाने की मांग
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव रख दी गई है. इसी बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसपर विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है.

नई दिल्ली: मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने गहरी नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) के तहत कार्रवाई की मांग की है. अयोध्या में भूमि पूजन के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने विवादित बयान देते हुए मंदिर तोड़े जाने की चेतावनी दी थी. जिस पर विहिप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बन रहा है. बावजूद इसके ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने मंदिर तोड़ने की भड़काऊ बयानबाजी की है. यह देशद्रोह है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए." विहिप नेता ने कहा कि इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा.
5 अगस्त को साजिद रशीदी ने नाराजगी जताते हुए विवादित बयान दिया था अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ने नाराजगी जताते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद ही होगी. मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनी थी. अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है.
विश्व हिंदू परिषद ने मौलाना के इस बयान को संज्ञान में लेते हुए गुस्से का इजहार किया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि पुलिस को इस मामले में कठोर कार्रवाई की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी. इसके साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का प्रमुख चुनावी वादा पूरा हुआ.
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि इस निर्माण कार्य के अगले तीन साल के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है.
कोकजे ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से दुनियाभर के हिंदुओं में उत्साह है. केंद्र सरकार के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के गठन के बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया जिस सुगम तरीके से आगे बढ़ रही है, वह अद्भुत है."
जीसी मुर्मू बने CAG, कल ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के पद से दिया था इस्तीफा पश्चिम विहार रेप केस: दिल्ली में नाबालिग के साथ दरिंदगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















