विशाखापट्टनम जासूसी केस: ISI के लिए काम कर रहे 3 और लोगों को NIA ने किया गिरफ्तार
NIA ने जून 2023 में केस को अपने हाथ में लिया. जांच के दौरान NIA ने अब तक 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है जिनमें 2 पाकिस्तानी एजेंट- मीर बलाज खान और अल्वेन भी शामिल हैं.

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) से जुड़े विशाखापट्टनम जासूसी मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी लोकल पुलिस की मदद से की गई हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से पकड़ा गया, जबकि अभिलाष पी.ए को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया. इस केस में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
PAK को भेज रहे थे संवेदनशील जानकारियां
NIA की जांच में पता चला है कि ये तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के संपर्क में थे. ये लोग भारतीय नौसेना के करवार और कोच्चि नौसैनिक अड्डों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी एजेंट्स को भेज रहे थे. इसके बदले में इन्हें पैसे मिलते थे.
PAK एजेंट के खिलाफ NIA की चार्जशीट
इस मामले की शुरुआत जनवरी 2021 में आंध्र प्रदेश की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने की थी. इसके बाद NIA ने जून 2023 में केस को अपने हाथ में लिया. जांच के दौरान NIA ने अब तक 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है जिनमें 2 पाकिस्तानी एजेंट- मीर बलाज खान और अल्वेन भी शामिल है. इनके अलावा गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सोलंकी, मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमान सलीम शेख का नाम भी शामिल है.
NIA इस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार जांच कर रही है. एजेंसी का मानना है कि पाकिस्तान और अन्य दुश्मन ताकतों का एक बड़ा जासूसी नेटवर्क भारत में सक्रिय है. इस केस के जरिए NIA इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़े:
ED का बड़ा एक्शन, आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS के 7 ठिकानों पर रेड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















