एक्सप्लोरर
कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह ने नए दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति मांगी, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई 19 मई के लिए टली
15 मई को हाई कोर्ट ने एक और आदेश दिया है. विजय शाह उसे भी सुप्रीम कोर्ट के सामने रखना चाहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट विजय शाह की याचिका पर 19 मई को करेगा सुनवाई
Source : PTI
विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार,19 मई के लिए टल गई है. उनके वकील की तरफ से कुछ अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति मांगने पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी. विजय शाह ने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान दिया था. इसके लिए हाई कोर्ट ने उनके ऊपर एफआईआर का आदेश दिया है. इसी आदेश के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
शुक्रवार को विजय शाह की याचिका जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच में सुनवाई के लिए लगी थी. शाह के लिए पेश वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने जजों को बताया कि याचिका 14 मई को आए हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर दाखिल हुई है. 15 मई को हाई कोर्ट ने एक और आदेश दिया है. वह उसे भी सुप्रीम कोर्ट के सामने रखना चाहते हैं. जस्टिस सूर्य कांत ने इससे सहमति जताते हुए कहा कि ऐसा करना जरूरी है.
विजय शाह की याचिका का विरोध करने के लिए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और विवेक तनखा भी कोर्ट में मौजूद थे. सिब्बल ने पक्ष रखने की अनुमति मांगी. बेंच ने कहा कि सुनवाई के दौरान उन्हें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा.
‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सेना के प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाली सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर शाह के विवादित भाषण पर हाई कोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान ले लिया था. मंत्री की भाषा को गटर स्तर का बताते हुए 14 मई को हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर केस दर्ज करने को कहा था. उसी शाम इंदौर के महू तहसील के मानपुर थाने में मंत्री पर एफआईआर दर्ज हो गई.
15 मई को हाई कोर्ट ने मामले पर आगे सुनवाई की. उस दिन हाई कोर्ट ने एफआईआर को कमजोर बताते हुए पुलिस की आलोचना की और उसमें सुधार का आदेश दिया. शाह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इसी आदेश को रिकॉर्ड पर रखने की अनुमति मांगी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में विजय शाह ने कहा है कि मामले में इतनी कठोर कार्रवाई की जरूरत नहीं थी. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. वह अपने बयान के लिए माफी भी मान चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk