उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन, अमेरिका में चल रहा था इलाज
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.

नई दिल्लीः उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया है. उन्होंने अमेरिका में आज अपनी आखिरी सांस ली. उनका अमेरिका में कैंसर की बीमारी के चलते इलाज चल रहा था.
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनका हालचाल जानने के लिए हाल ही में दिल्ली गए भी थे. पिछले दिनों ही उनके विभाग के सभी मंत्रालय का कामकाज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संभाल लिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हूं. उनके संगठनात्मक कौशल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद की और प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति
Anguished by the passing away of Uttarakhand’s Finance Minister Shri Prakash Pant. His organisational skills helped strengthen the BJP and administrative skills contributed to Uttarakhand’s progress. My thoughts are with his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की तबीयत 18 फरवरी 2019 को बजट पेश करते हुए भी खराब हो गई थी जिसके चलते वो बजट भाषण भी पूरा नहीं पढ़ पाए थे. विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए जब उनकी तबीयत बिगड़ी तब वो कुर्सी पर बैठ गए थे. इसके तुरंत बाद उन्हें सदन से बाहर ले जाया गया था और विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























