एक्सप्लोरर
उत्तराखंड: मुस्लिम युवक को बचाने वाले सिख सब इंस्पेक्टर को नहीं मिली धमकी
उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें कहा गया है कि रामनगर में गुस्साई भीड़ से एक मुसलमान युवक को बचाने वाले उप निरीक्षक गगनदीप सिंह को धमकियां मिल रही है जिसके बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें कहा गया है कि रामनगर में गुस्साई भीड़ से एक मुसलमान युवक को बचाने वाले उप निरीक्षक गगनदीप सिंह को धमकियां मिल रही है जिसके बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं. एडीजी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा , ‘‘उसे कोई धमकी नहीं मिली है. छुट्टी पर जाने का रामनगर की घटना से कोई लेना देना नही है. छुट्टी लेना सामान्य प्रक्रिया है. वह दो जून को ड्यूटी पर लौट आएंगे.’’ गौरतलब है कि मीडिया एक वर्ग ऐसी खबरें आ रही थीं कि नैनीताल जिले के रामनगर में एक मुसलमान युवक को हिंदू लड़की से साथ मंदिर में देखा गया था जिसके बाद सिंह ने भीड़ से युवक को बचाया था. इस घटना के बाद उसे धमकियां मिल रहीं थीं और वह छुट्टी पर चले गये है. सामाजिक संगठनों द्वारा गगनदीप सिंह को जमकर तारीफ मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब सराहा जा रहा है. एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुंडों की भीड़ से एक यूवक को पकड़े हैं और उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि एक बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने पुलिस अधिकारी गगनदीप पर ही उल्टा सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि जब हमें मस्जिदों और मदरसों में जाने की अनुमति नहीं है तो ये मुस्लिम युवक हिन्दुओं की सभ्यता को बर्बाद करने के लिए गर्जिया मंदिर में क्यों गए? उन्होंने कहा की यहां कानून नहीं होने के कारण ये बात पूछने वाला कोई नहीं है. ठुकराल ने कहा की ये अराजक लोग हिन्दुओं लड़की को लेकर मंदिर में हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने के लिए पहुंचे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















