यूएई ने प्रधानमंत्री मोदी को जायद मेडल से सम्मानित किया, अमित शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और सम्मान मिला है. उन्हें यूएई ने जायद मेडल से सम्मानित किया है.

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को 'काफी बढ़ावा' देने के लिये प्रतिष्ठित जायद मेडल से सम्मानित किया. यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया.
अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट किया, “भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं, जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है. उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने जायद मेडल प्रदान किया है.”
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक दीर्घकालिक मैत्री और दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देने में मोदी की भूमिका की सराहना के तौर पर यह सम्मान दिया गया है.
I congratulate PM @narendramodi on being conferred UAE's highest civilian honour Zayed Medal.
This is a recognition of PM Modi’s efforts to strengthen ties between the two nations, which has helped achieve our shared strategic imperatives in the best interest of our people. — Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2019
यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद पदक से सम्मानित होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. यह भी देखें
Source: IOCL























