Viral Video: हिप-हॉप के साथ-साथ भरतनाट्यम को मिक्स कर लड़कियों ने किया शानदार डांस
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैंइस वीडियो में दो डांसर्स ने जैक हार्लो के सॉन्ग ‘वॉट्स पॉपिन’ पर डांस किया है

सोशल मीडिया पर आपने डांस के कई परफॉरमेंस देखे होंगे लेकिन इन दिनों एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियों ने अंग्रेजी गाने पर हिप-हॉप के साथ-साथ भरतनाट्यम को मिक्स किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
हिप-हॉप स्ट्रीट डांस का एक फॉर्म है, जिसकी शुरुआत अमेरीका से हुई. वहीं भरतनाट्यम् भारत का सबसे पुराना क्लासिकल डांस फार्म है. इस दोनों डांस फॉर्म को मिलाकर ये नृत्य प्रस्तुत किया गया है. यूट्यूब इंडिया ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दो डांसर्स ने जैक हार्लो के सॉन्ग ‘वॉट्स पॉपिन’ पर डांस किया है.
यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब इंडिया ने लिखा, “इस हफ्ते क्रॉस्सोवर्स पर किसी ने भी कुछ नहीं मांगा, लेकिन हर कोई हकदार है.. हिप हॉप एक्स भारतम.”
वीडियो में क्या है खास?
इस फास्ट ट्रैक सॉन्ग की एक भी बीट मिस किए बिना दोनों लड़कियां बार-बार अपना डांस फॉर्म चेंज कर रही हैं. इस डांस के लिए ऊषा और उनकी पार्टनर ने पीले रंग की सेमी भरतनाट्यम् ड्रैस पहनी है और उसके साथ ब्लैक कलर का क्राप टॉप पहना है. ऊषा का ये क्लासिक स्ट्रीट डांस फ्यूजन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
डांसर उषा जे ने पहली बार एक डांस परफॉरमेंस अगस्त में उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. यह उसकी 'हाइब्रिड भारतम' श्रृंखला का पार्ट है जहां वह दो डांस फॉर्म को मिलाती हैं. उन्होंने फ्यूजन वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हिप-हॉप हमेशा मेरा पहला प्यार होगा, लेकिन मुझे भरतम से बड़ा लगाव है.'
आपको बता दें कि इस वीडियो को 22 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग दोनों डांसर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो का काफी शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी देखें :-
Mirzapur 2 Review: क्यों किया ये धोखा ? | ABP Uncut
कहानी Mirzapur-2 के Kaleen Bhaiya यानी Pankaj Tripathi की, Gangs of Wasseypur में हो गए थे रिजेक्ट !
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























