अमेरिकी सख्ती से झल्लाया पाकिस्तान, कहा- ट्रंप हिंदुस्तान की भाषा बोल रहे हैं
नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट ने पाकिस्तान को खिला कर रखा दिया. इस ट्वीट के बाद अमेरिका ने एक्शन भी लिया और पाकिस्तान को मिलने वाली 1628 करोड़ की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आज पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ट्रंप हिंदुस्तान की भाषा में बात कर रहे हैं.
अमेरिकी मदद बंद होने के बाद से पाकिस्तन में खलबली मची हुई है. एक के बाद एक बड़ी बैठकें हो रही हैं. आज विदेश मंत्री ने राष्ट्र सुरक्षा पर संसदीय समिति को बताया कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी हार के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अमेरिका पर झूठे तथ्य इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. पाक नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ''अमेरिका से बात करते हुए देश सम्मान बने रहना चाहिए.''
ट्रंप के ट्वीट के बाद बंद हुई आर्थिक मदद नए साल के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट ने पाकिस्तान को खिला कर रखा दिया. इस ट्वीट के बाद अमेरिका ने एक्शन भी लिया और पाकिस्तान को मिलने वाली 1628 करोड़ की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी.
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा था, "अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से पिछले 15 साल में पाकिस्तान को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी. बदले में झूठ और छल के अलावा कुछ नहीं मिला. हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया, जिन आतंकियों को हम अफगानिस्तान में ढूंढ रहे थे, उन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां छिपा लिया. बस, अब और नहीं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























