राम मंदिर पर अमित शाह का बड़ा बयान, अयोध्या मामले पर जल्द फैसला आने के आसार, पढ़ें ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.

1.जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पहला इंटरव्यू दिया. एबीपी न्यूज़ पर अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को लेकर युद्ध का कोई सवाल ही नहीं है, जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. वहीं राममंदिर पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ना सिर्फ असम बल्कि देश भर में NRC लागू होगा. https://bit.ly/2klD3vm
2. अयोध्या मामले पर जल्द फैसला आने के आसार बढ़ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आज सभी पक्षों के वकीलों से कहा कि वह 18 अक्टूबर तक अपनी जिरह पूरी कर लें. अयोध्या मामला सुन रही 5 जजों की बेंच के अध्यक्ष चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में तय व्यवस्था के तहत इससे पहले फैसला आना है. लिहाजा ये माना जा रहा है कि नवंबर में सुप्रीम कोर्ट मामले पर फैसला दे देगा. https://bit.ly/2kGoFhG
3. कैबिनेट ने ई-सिगरेट के उत्पादन, आयात-निर्यात और भंडारण सभी पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला किया है. इसका उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माने और जेल की सजा का भी प्रावधान किया गया है. https://bit.ly/2lX048x इसके अलावा सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों को बोनस देने का एलान किया है. इसका फायदा 11 लाख 52 हजार रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा. https://bit.ly/2moI9I3
4. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही है. विनेश फोगाट ने यह मेडल मिस्र की मारिया प्रेवालार्की को हराकर हासिल किया. इतना ही नहीं विनेश फोगाट दो ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बनी हैं. https://bit.ly/2lSTgIV
5. कश्मीर पर पाकिस्तान को और झटका लगा है. अब यूरोपियन यूनियन से साफ किया है कि वह पाकिस्तान के साथ नहीं है. यूरोपियन कंजरवेटिव्स एंड रिफॉर्मिस्ट समूह के रिस्जार्द कजार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया के महान लोकतंत्रों में एक है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं. https://bit.ly/2moL2sn
PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन को एयरपोर्ट पर देख दौड़ पड़ीं CM ममता, भेंट की साड़ी https://bit.ly/2kHxk3p
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























