आज PM मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री करेंगे दूसरे चरण के रुपे कार्ड का शुभारंभ
आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड का शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ आज दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड का शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे. दूसरे चरण के रुपे कार्ड को आज मोदी और शेरिंग संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लांच करेंगे.
पिछले साल अगस्त महीने में अपनी भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पहले चरण के तहत रुपे कार्ड लांच किया था. पहले चरण में भारतीय नागरिकों को रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर भूटान में एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में भारत के नागरिक पूरे भूटान में रुपे कार्ड का इस्तेमाल एटीएम नेटवर्क के उपयोग के लिए कर सकते थे जबकि दूसरे चरण में भूटानी नागरिक भारत में रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम नेटवर्क के उपयोग कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,535 नए मामले , 154 रोगियों की मौत
दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 8 हज़ार के पार, साढ़े 4 हज़ार से ज़्यादा बनाए गए कंटेन्मेंट ज़ोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















